बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच-31 हीरा ईंट भट्टा के समीप रविवार देर रात ट्रक और हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों गाड़ियों में तुरंत आग लग गयी और देखते ही देखते दोनों वाहन जल कर राख हो गये. हादसे में हाइवा के चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक की पहचान बांका जिला बैसी थाना क्षेत्र के गजीयाडीह के सुखदेव यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में की है. आग लगने से वह गाड़ी से बाहर नहीं निकल सका. सूचना मिलते ही झंडापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की टीम को बुलाया. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के बाद वाहन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. हाइवा में गिट्टी लोड था और वह पाकुड़ से खगड़िया जा रही था, जबकि ट्रक में सीमेंट मटेरियल लोड था और वह खगड़िया से पूर्णिया जा रहा था. दोनों वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे और हीरा ईंट भट्टा के पास आमने-सामने टकरा गये. हादसे से एनएच-31 पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दो घंटे बाद आग बुझने पर सड़क पर आवागमन फिर से शुरू हो पाया. लगातार हो रही सड़क दुघर्टना को लेकर कांग्रेस ओबीसी महासभा प्रदेश के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने कहा आये दिन कटिहार से खगड़िया के बीच बराबर सड़क दुर्घटना होते रहती है, इसके लिए सरकार कहीं ना कहीं दोषी है. जबकि यह फोर लाइन के लिए स्वीकृत हो चुकी है. बजट भी तैयार हो चुका है, फिर इसको बनाने में देरी करने का कारण क्या है. सड़क दुर्घटना के लिए सरकार कहीं न कहीं इसके लिए दोषी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है. लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आये दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है