भागलपुर टीएमबीयू में 25 फरवरी से स्नातक सेमेस्टर वन, मार्च में पीजी, एमएड व लॉ की परीक्षा होनी है. इसे लेकर करीब छह लाख कॉपी की आवश्यकता है. सारी कॉपी विवि प्रेस में तैयार होनी है, लेकिन विवि प्रशासन को जानकारी मिली की आगामी परीक्षा को देखते हुए करीब दो लाख कॉपी ही तैयार की गयी है. इस बाबत कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बुधवार की रात करीब नौ बजे प्रेस का निरीक्षण करने पहुंचे गये. प्रेस में तैनात गार्ड ने कार्यालय खोला. इसके बाद कुलपति ने प्रेस में तैयार की गयी कॉपी को देखा. इस दौरान प्रेस की व्यवस्था को देख भड़क गये. प्रेस मैनेजर के प्रति नाराजगी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

