10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. गांव के स्कूलों में अधिक हैं शिक्षक, फिर भी शहर का रिजल्ट बेहतर

भले ही गांवों के पल्स टू स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हो, लेकिन 12वीं का रिजल्ट गांवों की तुलना में शहरी क्षेत्र का बेहतर है

ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर.

भले ही गांवों के पल्स टू स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हो, लेकिन 12वीं का रिजल्ट गांवों की तुलना में शहरी क्षेत्र का बेहतर है. ऐसे में सवाल उठता है कि शहर के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, फिर बच्चों ने कैसे पढ़ाई की, तो इसका आसान सा उत्तर है, शहर की समृद्ध कोचिंग व्यवस्था. शहर में पढ़ने वाले स्टूडेंट किसी न किसी कोचिंग संस्थान से अवश्य ही जुड़े हैं, जबकि गांवों में पढ़ाई के लिए बच्चों को बेहतर कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था नहीं हाे पाती है. जिले के तीन साइंस टॉपरों में मोहित राज सत्यम वेव कोचिंग संस्थान, दूसरे और तीसरे टॉपर श्वेता कुमारी और दिलराज प्रसाद शर्मा भी शहर के सीएनएम केमिस्ट्री कोचिंग संस्थान में तैयारी की.

अधिकांश स्कूलों में अत्यधिक लड़कियों ने पास की परीक्षा

अधिकांश स्कूलों में लड़कों की तुलना में अत्यधिक लड़कियों ने परीक्षा पास की है. बिहपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय गौरीपुर लत्तीपुर की दिव्या झा ने साइंस में 431 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. जबकि नवगछिया प्रखंड के रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकड़ा में गुंजन कुमारी ने साइंस संकाय में 378 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टड़वा पीरपैंती भागलपुर की छात्रा प्रिया भारती ने साइंस संकाय में 87 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. ललित नारायण मिश्र इंटर स्कूल भ्रमरपुर में कला संकाय में अंकिता ने 349 अंक प्राप्त कर और विज्ञान में अजुजा कुमारी ने 378 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. विभिन्न जगहों से मिली सूचना के अनुसार 90 फीसदी से अधिक स्कूलों में लड़कियां लड़कों पर भारी रही हैं.

मोक्षदा स्कूल में खुशी ने किया स्कूल टॉप

मोक्षदा बालिका विद्यालय में साइंस संकाय में खुशी कुमारी ने 415 अंक, आर्ट में दीपिका कुमारी ने आर्ट में 329 अंक और अक्षरा प्रियदर्शिनी ने कॉमर्स में 344 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. शिक्षकों ने तीनों छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.

438 अंक प्राप्त कर खुशी राज बनी स्कूल टॉपर

नवगछिया शहर स्थित रूंगटा इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय की छात्रा प्रीति राज ने 438 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. प्रीति की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बधायी देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. साइंस के जिला टॉपर मोहित राज को सत्यम वेव के निदेशक राजेश कुमार व राकेश कुमार न बधाई दी है. दोनों ने बताया कि मोहित राज के रिजल्ट से भागलपुर गौरवान्वित हुआ है.

सात वर्षों के इंटरमीडिएट रिजल्ट का परिणाम

वर्ष – प्रतिशत

2019 – 79.76

2020 – 80.59

2021 – 78.04

2022 – 80.15

2023 – 83.73

2024 – 87.21

2025 – 86.50

एक्सपर्ट व्यू

अक्सर देखा जाता है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों का बेस मजबूत नहीं होता है. ऐसी स्थिति में जब वे 11वीं व 12वीं के क्लास में जाते हैं तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता है. लिहाजा पढ़ाई होने के बावजूद वे बेहतर नहीं कर पाते हैं. स्कूलों में प्रत्येक बच्चे को क्षमता को जान उसी तरह की शिक्षा देनी होगी, तभी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर हो पायेगा.

सुधाकर मिश्रा, निदेशक, सीएनएम केमेस्ट्री ट्यूशन प्वाइंट, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel