आधुनिक भारत के निर्माता सरदार पटेल का ही देन है की आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी बड़ी शक्ति के रूप में भारत अपनी पहचान बना लेगा. उक्त बातें शुक्रवार को भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कही. मौका था राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक स्मारक ट्रस्ट की ओर से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च सह संगोष्ठी का. इससे पहले प्रात: 7.30 बजे घंटाघर चौक स्थित सरदार भगत सिंह स्मारक स्थल से सरदार पटेल स्मारक स्थल तक एकता मार्च निकाला गया. सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ एसपी सिंह के नेतृत्व में पूरा आयोजन हुआ. इसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए. संगोष्ठी का संचालन डॉ मणिभूषण ने किया. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीपी सिंह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र गुप्ता, पूर्व कुलपति प्रो मनोज कुमार, पूर्व कुलपति प्रो फारूक अली, कमल जायसवाल ने संबोधित किया. डॉ एसएन झा व विजय कुमार मंडल को मिला सम्मान पटेल स्मारक ट्रस्ट की ओर से इस वर्ष चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ एसएन झा एवं न्याय व सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार मंडल को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन भी सरदार पटेल को नमन करने पहुंचे. एनडीए भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, भोला प्रसाद, ई राकेश कुमार, डाॅ वरुण कुमार, डाॅ सीमा सिंह, डाॅ आशुतोष कुमार, दयानंद सिंह उर्फ अबन सिंह, प्रो मनोज, अधिवक्ता भोला मंडल, कुमार संतोष, संयोजक नवीन कुमार चिंटू, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

