7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू ने विधानसभा चुनाव को लेकर स्नातक व पीजी की परीक्षा स्थगित

टीएमबीयू में होने वाली स्नातक व पीजी की परीक्षा विधानसभा चुनाव को लेकर स्थगित कर दी गयी है

टीएमबीयू में होने वाली स्नातक व पीजी की परीक्षा विधानसभा चुनाव को लेकर स्थगित कर दी गयी है. इस बाबत विवि प्रशासन ने राज्यपाल सचिवालय के अपर सचिव को पत्र लिखा है.

कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने राजभवन को लिखे पत्र में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता एवं मतदान की तिथि घोषित कर दी गयी है. ऐसे में टीएमबीयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में मतदान केंद्र व ब्रजगृह बनाया गया है. साथ ही विवि व कॉलेजों के लगभग सभी शिक्षक व कर्मचारियों को चुनाव कर्तव्य में प्रतिनियुक्त किया गया है. रजिस्ट्रार ने पत्र के माध्यम से कहा कि चुनाव कार्य के लिए दो माह तक कॉलेजों के अधिग्रहण के कारण परीक्षा सत्र में विलंब होगा. चुनाव संपन्न होने के बाद पुन: परीक्षा संबंधी विवरणी तैयार कर जारी किया जायेगा. कहा कि मामले में स्नातक व पीजी की परीक्षाएं स्थगित होने की सूचना से कुलाधिपति को अवगत कराने का अनुरोध किया है. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव सहित सभी पीजी विभागों के हेड, कॉलेजों के प्राचार्य व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य को भी पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel