भागलपुर
वार्ड नवंबर 13 के पार्षद रंजीत मंडल का अनशन जारी है. वह पिछले चार दिनों से परबत्ती काली स्थान परिसर में धरना पर बैठे हैं. गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच की है. सलाह दिया कि जितनी जल्दी हो अनशन को समाप्त कीजिए, नहीं तो मुश्किलें बढ़ सकती है. वहीं धरना स्थल पर पार्षद संघ के अध्यक्ष अनिल पासवान, महामंत्री नन्दिकेश शांडिल्य, कोषाध्यक्ष नूसरत जहां, मनोज पासवान, निकेश कुमार, अभिषेक मिश्रा, दीपक साह सहित कई पार्षद धरना स्थल पर रंजीत मंडल के साथ डटे रहे हैं. वहीं, अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं हुई है. रंजीत मंडल का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक अनशन खत्म नहीं होगा. मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने अनशनकारी का हाल-चाल जानने के लिए मोबाइल पर बात की. पार्षद रश्मि रंजन ने कहा कि रंजीत मंडल के साथ जिला प्रशासन जल्द न्याय करे. वहीं, आगे की रणनीति बनायी गयी है कि अगर 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन की ओर से पहल नहीं की गयी, तो मोहल्ले के लोग उग्र आंदोलन करने के मूड में आ जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

