सबौर
सबौर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नाज परवीण ने महाविद्यालय के दो शिक्षकों को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में भाग लेने और अपना पेपर प्रजेंट करने के लिए मंगलवार को सम्मानित किया. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सेंटर फाॅर स्टडी ऑफ सोशल इंक्लूजन के द्वारा 11 और 12 अप्रैल सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसमें डॉ मयंक वत्स ने लेबर राइट्स एंड डिग्निटी का ऑल वर्कर्स तथा डॉ नूरजहां ने आधुनिक भारत समाज में समानता और सामाजिक न्याय के संबंध में डॉ भीमराव आंबेडकर के दृष्टिकोण विषय पर अपना पेपर प्रस्तुत किया. महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि ऐसे सेमिनारों में जाने से महाविद्यालय का नाम, मान, सम्मान बढ़ता है. साथ ही नए शोध एवं अनुभव आधारित ज्ञान की प्राप्ति होती है. महाविद्यालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आइआरपीएम विभाग के अध्यक्ष डॉ मणिलाल पासवान ने भी दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. कहा कि डॉ आंबेडकर और उनके विचार की प्रासंगिकता बढ़ती ही जा रही है. आधुनिक भारत की परिकल्पना बाबा साहेब के विचारों को छोड़कर नहीं की जा सकती है. शिक्षक डॉ राकेश रंजन, डॉ प्रभाष कुमार राजहंस, डॉ विपुल वैभव, डॉ स्मिता कुमारी, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ सरोज कुमार, डॉ शहाबुद्दीन, डॉ राजीव कुमार शाह, डॉ रविकांत मिश्रा एवं डॉ रंजना ने भी दोनों शिक्षकों को बधाई दी. महाविद्यालय के प्रधान सेवक राकेश कुमार ठाकुर एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी दीपक कुमार, देवनाथ चौधरी, रमाकांत मिश्रा, आदित्य राज, तपेश कुमार, रोशन कुमार आदि ने बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने घोषणा की है कि आगामी सप्ताह में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों के भारत विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

