भागलपुर.
तिलकामांझी थाना क्षेत्र में ही मंगलवार को हुए दो सड़क हादसों में दो बाइक सवार घायल हो गये. एक हादसा तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड पर एक टोटो ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. इधर तिलकामांझी क्षेत्र में ही सर्किट हाउस के सामने हटिया रोड मोड़ पर एक चार चक्का वाहन ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया. काफी देर तक यातायात पुलिस से मदद की गुहार लगाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पर पुलिस के सामने से ही चार चक्का वाहन चालक फरार हो गया.युवती के लापता होने की शिकायत
हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरे आलमपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 38 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने विगत 8 फरवरी से ही बेटी लापता होने की बात का उल्लेख किया है. आवेदन के आधार पर हबीबपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. के गुमशुदगी की शिकायत की है.निजी चालक के विरुद्ध पत्नी की हत्या करने का आरोप
भागलपुर. 18 फरवरी की रात तातारपुर क्षेत्र के रिकाबगंज में रहने वाले थाना के निजी चालक सिकंदर मंडल के विरुद्ध पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उक्त मामले में मंगलवार को सिकंदर की मृतक पत्नी कोमल के पिता शुभू राय ने हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. मामले को लेकर तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि शंकर ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त किया गया है.आवेदन में लगाये गये आरोपों के आधार पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जायेगी.गवाहों को प्रस्तुत करने को डीएम को लिखा पत्र
नाथनगर थाना में 16 साल पूर्व 2009 में दर्ज कांड को लेकर कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान अब तक महज दो साक्षियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. मामले में एडीजे 14 की अदालत ने डीएम को पत्र जारी किया है. इसमें अन्य साक्षियों को जल्द से जल्द कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. मामले में बलराम प्रसाद सहित तत्कालीन चिकित्सीय प्रभारी, नाथनगर डॉ अमरेंद्र कुमार, एसआइ विश्वनाथ प्रसाद सिंह और एसआइ विनोद कुमार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कराने का निर्देश दिया है.हाइकोर्ट में याचिका
बरारी के संतनगर मोहल्ला निवासी रूपा देवी, प्रमोद कुमार मंडल और रानी देवी के विरुद्ध अतिक्रमण के तहत कार्रवाई करने को लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी के कार्यालय से नोटिस जारी कर वाद दायर किया गया था. उक्त केस को क्वैश करने के लिए उक्त तीनों लोगों द्वारा हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने फिलहाल स्टे लगा दिया है.
बालू माफियाओं पर दुकानदार ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप
जगदीशपुर के फतेहपुर के रहने वाले सौरभ कुमार मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कुछ स्थानीय बालू माफियाओं पर उनके दुकान पर आकर आय दिन रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कई बार रंगदारी मांगने और उन्हें दुकान में धमकाये जाने की शिकायत जब उन्होंने जगदीशपुर थाना से की तो थाना में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने जगदीशपुर पुलिस पर बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ होने का भी आरोप लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

