16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण का सिलसिला जारी

सिविल जजों के स्थानांतरण को लेकर पटना हाइकोर्ट की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है

भागलपुर. सिविल जजों के स्थानांतरण को लेकर पटना हाइकोर्ट की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें नवगछिया और कहलगांव से कुल 8 न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला दूसरे जिलाेें या काेर्टशिप में किया गया है. इसकी अधिसूचना हाईकाेर्ट से जारी की गयी है. साथ ही दाे सिविल का तबादला भागलपुर में किया गया. अधिसूचना के अनुसार धर्मेंद्र कुमार पांडेय का तबादला छपरा, अखिलेश कुमार का बेगूसराय, उदय प्रताप का गया, भागलपुर डालसा सचिव कुमारी ज्याेत्सना का लखीसराय, प्रसेनजीत सिंह का पूर्वी चंपारण, नवगछिया से महेश्वरनाथ पांडेय का बक्सर, कहलगांव से शिल्पा प्रशांत मिश्रा का राेहतास और भागलपुर से श्वेता सिंह का पूर्वी चंपारण तबादला किया गया है. जबकि सीतामढ़ी के हमजा आलम और बेगूसराय की रंजीता कुमारी काे भागलपुर लाया गया है.

राष्ट्रीय लोक अदालत काे लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

भागलपुर. आगामी 8 मार्च को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गुरुवार को न्यायालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर मौजूद डालसा सचिव कुमारी ज्योत्सना ने राष्ट्रीय लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने बताया कि कंपाउंडेबल मामले सहित नगर निगम, बैंक संबंधित, बिजली बिल, परिवहन संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा.

अपहृता बरामद, 183 का बयान दर्ज

भागलपुर. हबीबपुर थाना में विगत दिसंबर 2024 में दर्ज अपहरण मामले में पुलिस ने अपहृता को बरामद कर लिया है. गुरुवार को अपहृता को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां बीएनएसएस 183 के तहत बरामद अपहृता का बयान दर्ज कराया गया. मामले में पुलिस अपहरणकर्ता की तलाश में लगातार छापेमारी करने में जुटी हुई है.

अखिलेश हत्याकांड मामले में फरार आरोपित ने किया सरेंडर

भागलपुर. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में विगत 16 मई 2022 को 9 वर्षीय अखिलेश हत्याकांड मामले में एससी/एसटी कोर्ट ने तीन फरार आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कांड के एक फरार अभियुक्त ने एससी/एसटी कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर के साथ उसकी ओर से जमानत याचिका भी दाखिल की गयी थी. इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में फरार आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका पटना उच्च न्यायालय से भी खारिज की जा चुकी है.

विशेष अभियान में 15 गिरफ्तार, 34 वारंट निष्पादित

भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 15 अभियुक्तों को गुरुवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस ने 7 जमानती, 26 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया है. यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने 69 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला है.

नये आपराधिक कानून को लेकर ई-साक्ष्य का एप का प्रशिक्षण

भागलपुर. देशभर में लागू किये गये नये आपराधिक कानून (बीएनएस और बीएनएसएस) को लेकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों की पुलिस को वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान भागलपुर पुलिस जिला के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी अपने अपने थाना में मौजूद लैपटॉप से वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े और नये कानून के तहत बनाये गये ई-साक्ष्य एप के क्रियान्वयन और इस्तेमाल करने की विधि और जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel