ललित किशोर मिश्र, भागलपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक की पटरी के बीच के सिमेंट के कई स्लीपर टूट गये हैं. उसके बीच का छड़ भी दिखाई दे रहा है. इससे प्रतिदिन कई ट्रेनें गुजरती हैं, जिससे हादसे की आंशका बनी रहती है. बावजूद भागलपुर रेलवे के किसी भी अधिकारी की नजर इस पर नहीं है. चार जगहों पर सीमेंट व छड़ से बने स्लीपर टूट गये हैं. पटरी के बीच पानी का भी बहाव एक नंबर प्लेटफॉर्म की पटरी के बीच के जहां स्लीपर टूटे हुए हैं, उसके बगल में ही प्लेटफॉर्म से निकला पानी लगातार बह रहा है. यह स्लीपर व पटरी के बीच में बह रहा है. जानकार बताते हैं कि पटरी पर पानी का बहाव नहीं होना चाहिए. इस कारण जमीन के अंदर की मिट्टी गीली होने की आशंका बनी रहती है. स्लीपर की लगातार होती है जांच प्रभात खबर के रिपोर्टर ने इसकी जानकारी स्टेशन डायरेक्टर उत्पल शर्मा को दी, तो उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारी को सूचित किया. डायरेक्टर ने बताया कि चार दिसंबर से टूटे स्लीपर बदले जायेंगे. इसके बाद भागलपुर के चीफ पीडब्ल्यूआइ संतोष कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि जहां स्लीपर टूटा रहता है उसे बदलने की प्रक्रिया की जाती है. स्लीपर को लेकर बराबर जांच की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

