नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद व मास्टर ट्रेनर ने बुधवार को तीन शिफ्ट में भागलपुर के सभी विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को उनके द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को गंभीरता से करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण कोषांग द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करते हुए वहां सुविधा को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करते हुए अपने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर वलनरेबल वोटर की पहचान करने का निर्देश दिया गया.मतदान तिथि के पूर्व व मतदान तिथि को निर्वहन करनेवाले सभी कर्तव्यों के संबंध में बताया गया. जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी और आईटी प्रबंधक ने सी-विजिल एप के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान हैंडबुक उपलब्ध करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

