-बिहार के पूर्वी भाग को झारखंड और बंगाल से जोड़ने वाले इस पुल के निर्माण पर खर्च होंगे 47 करोड़वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर नेशनल हाइवे का सबसे लंबा ब्रिज सुखनिया नदी पर है और यह भागलपुर से 63 वें किमी (बौंसी से तीसरे किमी) पर है. इस पर ब्रिज निर्माण की योजना को एक्शन प्लान में लिया गया और इसकी मुख्यालय से स्वीकृति मिल गयी है. पुल का निर्माण एनएच विभाग कार्य एजेंसी के माध्यम से करायेगा. इस पर करीब 47 करोड़ खर्च आयेगा. यहां हाई लेबल ब्रिज बनेगा. इससे आवागमन सुगम होगा.फोरलेन बनेगा ब्रिज, बेहतर होगी कनेक्टिविटी
सुखनिया पुल बिहार के पूर्वी भाग को झारखंड और बंगाल से जोड़ने वाला एक प्रमुख पुल है. पुल फोरलेन बनेगा. वर्तमान पुल की हालत जर्जर है और यह भारी वाहनों के भार को सहने में सक्षम नहीं है.एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू
मुख्यालय से प्रपोजल को स्वीकृति मिलने के साथ एनएच विभाग ने एक कदम आगे बढ़ कर एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 16 अप्रैल को निविदा खोली जायेगी ओर इसके बाद एजेंसी चयनित की जायेगी. वर्क ऑर्डर जारी होने के साथ इसका निर्माण शुरू हो जायेगा.आरसीडी ने भी की थी कोशिश, मुख्यालय ने 9 साल दबाकर रखी फाइल
सुखनिया नदी पर पुल का प्रस्ताव एनएच विभाग से पहले आरसीडी ने की थी. इसका प्रपोजल तब भेजा था, जब भागलपुर-हंसडीहा मार्ग स्टेट हाइवे-19 हुआ करता था. आरसीडी ने भी इसको एक्शन प्लान में लेकर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा था. लेकिन, मुख्यालय ने स्वीकृति नहीं दी. तकरीबन 9 साल तक फाइल को दबाकर रखा. जबकि, बताया गया था कि मौजूदा पुल का दो स्पेन दरक गया है चार स्पेन लोड लेने की स्थिति में नहीं है. बावजूद, इसके इतनी गंभीर बात को नजरअंदाज कर रखा.महंगाई की मार, 20 करोड़ से बनने वाले पुल पर खर्च होंगे 47 करोड़
आरसीडी ने जब इस पुल के निर्माण का प्रपोजल भेजा था, तब इसका एस्टिमेट करीब 20 करोड़ रुपये का था. अभी यह 47 करोड़ की राशि से बनेगा. 09 साल पहले अगर स्वीकृति दी गयी रहती, तो यह अबतक में बन गया रहता और 27 करोड़ राशि की बचत होती.
कोट
सुखनिया नदी पर पुल बनाने की मंजूरी मिल गयी है. यहां हाइलेबल फोरलेन पुल बनेगा. एजेंसी चयन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. 16 अप्रैल के बाद एजेंसी चयनित कर दी जायेगी.बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंताराष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है