= तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
थाना क्षेत्र के मंझली बांध के पास शुक्रवार तड़के तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक टोटो चालक से लूटपाट की और जान से मारने का प्रयास किया. घटना में टोटो चालक धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल धीरज के भाई हीरा कुमार ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे उनका भाई अबजूगंज से टोटो लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन की ओर निकला था. इसी दौरान तीन अज्ञात युवकों ने टोटो बुक किया और शिवनंदनपुर जाने की बात कही. शिवनंदनपुर पहुंचने के बाद उन्होंने गनगनिया जाने को कहा और मंझली बांध के पास पहुंचते ही हथियार दिखाकर धीरज से मारपीट शुरू कर दी.गले में गमछा डाल कर हत्या करने का किया प्रयास
अपराधियों ने धीरज का मोबाइल और पैसे छीन लिये तथा गले में गमछा कसकर हत्या का प्रयास किया. इसके बाद उसे धान के खेत में घसीट ले गये और टोटो लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल धीरज को रेफरल अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस घटना के पीछे की वजह की जांच कर रही है. पुलिस ने टोटो को कमरांय और मासूमगंज के बीच खाई में गिरा हुआ बरामद किया है. पूरे मामले की छानबीन जारी है और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

