टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में ऑन स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन करने व दाखिला लेने का शुक्रवार को अंतिम दिन है. तीन नवंबर से यह प्रक्रिया चल रही थी. हालांकि, ऑन स्पॉट नामांकन को लेकर गड़बड़ी के कई आरोप लग रहे हैं. उधर, एसएम कॉलेज के पीजी में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने और पहले आवेदन करने वाली छात्रा को छोड़ बाद में आवेदन करने वालों का नामांकन लेने का आरोप भी लगा है. सूत्रों के अनुसार पहले दिन सुबह 11.08 बजे पहली छात्रा ने आवेदन दिया, दूसरी छात्रा ने 11.16 बजे व तीसरी छात्रा ने 11.48 बेज आवेदन किया था, लेकिन देर से आने वाली छात्रा का नामांकन लिया गया. इसके अलावा बीपीएल कोटा में भी नामांकन को लेकर गड़बड़ी का आरोप छात्राओं ने लगाया है. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी ने कहा कि प्रभारी कुलपति के निर्देश पर एससम काॅलेज प्रशासन को पत्र भेजा जा रहा है. तीन दिन के अंदर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. कहा कि नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन, छात्राओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. तमाम चीजों की समीक्षा करते हुए उसे सुधार करेंगे. कॉलेज प्रशासन इसकी रिपोर्ट डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

