– 14 करोड़ रुपये बकाया के कारण काट दी गयी है टीएमबीयू की बिजली- स्थानीय कोर्ट में दर्ज मामले पर आज होगी सुनवाई
संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में मंगलवार को भी बिजली सेवा बहार नहीं हो सकी. मालूम हो कि बिजली काटने पर कुलपति ने विभाग के इंजीनियरों पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि बकाया बिल के बारे में टीएमबीयू के प्रशासनिक पदाधिकारियों को जानकारी क्यों नहीं दी गयी. मालूम हो कि शुक्रवार को बिजली कंपनी ने प्रशासनिक भवन, पीजी विभागों और सेंट्रल लाइब्रेरी की बिजली काट दी.
इधर, विवि ने अब बिजली कनेक्शन बहाल करने को लेकर कोर्ट का रुख किया है. स्थानीय कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी. कोर्ट के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. टीएमबीयू ने बिजली कंपनी पर आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय की जमीन पर बने पावर सब-स्टेशन का किराया कंपनी ने कभी नहीं दिया. इसके अलावा यह मामला पूर्व में हाईकोर्ट में विचाराधीन रहा है, बावजूद बिजली काट दी गयी है. बता दें कि बिजली विभाग का दावा है कि टीएमबीयू पर 14 करोड़ रुपये का बिल बकाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है