भागलपुर बिजली कंपनी ने बकाया बिल को लेकर टीएमबीयू का बिजली कनेक्शन गुरुवार शाम को काट दिया है. विवि प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस सहित कुछ पीजी विभाग शामिल है. बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी का करोड़ों में बकाया है. बिजली कंपनी के अधिकारी ने कहा कि बकाया बिल को लेकर कई बार विवि को पत्र लिखा गया है, लेकिन भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में विवि का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. उधर, विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि देर शाम में बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. इस बारे में कुलपति को जानकारी दे दी गयी है. इसे लेकर विवि प्रशासन भी फाइल मंगाकर लीगल एडवाइस लेने में जुट गया है. उल्लेखनीय है कि विवि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र के समय में भी बिजली कनेक्शन काटा गया है. बताया जा रहा था कि 14 करोड़ से अधिक बिजली बिल बकाया टीएमबीयू पर है. बता दें कि शुक्रवार को विवि व संबंधित इकाई में अवकाश घोषित है. शनिवार को विवि खुलेगा. दूसरी तरफ विवि में दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी चल रही है. ऐसे में बिजली कनेक्शन काटे जाने से काम प्रभावित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है