10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विधान सभा में आज संवाद करेंगे टीएमबीयू के नौ छात्र

बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में शनिवार को विकसित भारत युवा संसद 2025 को लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में किया जायेगा

भागलपुर बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में शनिवार को विकसित भारत युवा संसद 2025 को लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में किया जायेगा. प्रतियोगिता में टीएमबीयू के नौ छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसमें एकांश गुप्ता, नौशाद करीम, अनुषा प्रिया, प्रतीक राज, स्नेहा कुमारी, सुमित कुमार, तुलसी खुशी, शिवसागर व अपराजिता कुमारी हैं. प्रतियोगिता में दो मुख्य विषय होंगे. इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले राज्य स्तर पर चयनित तीन प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह आयोजन एक से तीन अप्रैल के बीच नई दिल्ली के संसद भवन में होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रथम विजेता को संसद भवन में पूरे तीन मिनट बोलने का मौका मिलेगा. शेष दो प्रतिभागी सम्मानित श्रोता के रूप में वहां बैठेंगे. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक सह भागलपुर युवा संसद के नोडल पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने यह जानकारी दी. बताया कि पहले चरण में जिला स्तर पर प्रतिभागियों को एक मिनट का वीडियो बनाकर 16 मार्च तक पोर्टल पर अपलोड करना था. स्क्रीनिंग के बाद भागलपुर, बांका व कटिहार जिला के लिए 136 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता आयोजित हुई. इनमें 10 का चयन हुआ. नौ टीएमबीयू व एक कटिहार के प्रतिभागी रजत कुमार कश्यप हैं. बिहार के सभी 38 जिलों में प्रतियोगिताएं 25 मार्च तक हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel