Bihar News: भागलपुर के TMBU कैंपस में गुरुवार और शुक्रवार को छात्रों के दो दलों के बीच हिंसक झड़प और उपद्रव की घटनाओं के बाद पुलिस ने कुल छह छात्रों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्रों में छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव, प्रभाकर यादव, प्रिंस कुमार और आशीष कुमार शामिल हैं. वहीं, अभाविप के कुणाल पांडेय और हैप्पी आनंद को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों पक्षों पर एक-दूसरे की पिटाई का आरोप है. घायल छात्रों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है.
कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था और फ्लैग मार्च
दो दिनों से लगातार हो रही झड़पों के बाद शुक्रवार को TMBU का माहौल शांत रहा. इस बीच सिटी SP शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी वन अजय कुमार चौधरी और SDO विकास कुमार ने विश्वविद्यालय और हॉस्टल में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने माइकिंग कर छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने रजिस्ट्रार डॉ. रामाशीष पूर्व के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया.
परीक्षा विभाग की लचर व्यवस्था भी कारण
रजिस्ट्रार डॉ. रामाशीष पूर्व ने बताया कि परीक्षा विभाग की असमर्थता और प्रोविजनल लेने के लिए बढ़ती संख्या में छात्रों के कारण दलाल सक्रिय हो गए. गुरुवार को एक छात्र दल विश्वविद्यालय बंद कराने की जिद कर रहा था, जबकि दूसरा दल इसका विरोध कर रहा था, जिससे टकराव हुआ. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
प्रॉक्टर और प्रशासन का बयान
प्रॉक्टर प्रो. एसडी झा ने कहा कि गुरुवार को स्थिति भयावह थी, लेकिन समय रहते छात्रों को सुरक्षित किया गया. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी और कैमरा फुटेज उपलब्ध हैं और मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
Also Read: पटना में डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर ने मांगी थी लाखों की घूस, निगरानी विभाग ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

