10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विवि को नहीं मिल रहा राजस्व, भैरवा तालाब में अवैध रूप से हो रहा मछली पालन

टीएमबीयू के भैरवा तालाब मामले को लेकर जांच कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया. कमेटी के संयोजक सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह, सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद, अधिवक्ता मनोज सिंह शामिल थे

भागलपुर टीएमबीयू के भैरवा तालाब मामले को लेकर जांच कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया. कमेटी के संयोजक सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह, सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद, अधिवक्ता मनोज सिंह शामिल थे. उन लोगों ने भैरवा तालाब का निरीक्षण कर देखा कि पानी में मछली का जाल लगा हुआ है. एक सदस्य ने बताया कि आशंका है कि वहां गलत तरीके से विवि को अंधेरे में रखकर मछली पालन कर मोटी कमाई की जा रही है, लेकिन विवि को राजस्व नहीं दिया जा रहा है. निरीक्षण में शामिल सदस्यों ने आपत्ति दर्ज करायी है. कहा कि इसकी रिपोर्ट कुलपति को करेंगे. भैरवा तालाब की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराया जायेगा.

कमेटी के सदस्यों का कहना है कि पूरे मामले में नगर निगम व विवि के बीच हुए करार की गहन समीक्षा की जायेगी. इस बाबत विवि से नगर निगम को पत्र लिखा जा रहा है. आठ सालों में प्रतिवर्ष 20 लाख रुपये की दर से राजस्व विवि को उपलब्ध कराया जाये. ऐसा नहीं करने पर एग्रीमेंट समाप्त कर दिया जायेगा.

चार कॉलेजों का किया जायेगा स्थल निरीक्षण

बैठक में चार कॉलेजों के जमीन पर किये अतिक्रमण मामले को लेकर भी सदस्यों ने बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि उन कॉलेजों का स्थल निरीक्षण किया जायेगा. इसकी रिपोर्ट तैयार कर अगली बैठक एसएम कॉलेज में किये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही अमीन के माध्यम से पता किया जाएगा कि कॉलेज की वर्तमान में कितनी जमीन है. सदस्यों ने कहा कि कॉलेज ने जो रसीद कटाई है. वह अपडेट 49 एकड़ जमीन की है. इसके अलावा जो भी भूमि है, उसे लेकर कानून का सहारा लेकर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. इसमें पीबीएस कॉलेज, एसएसवी कॉलेज व ओल्ड बीएन कॉलेज की जमीन मामले भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel