भागलपुर टीएमबीयू के भैरवा तालाब मामले को लेकर जांच कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया. कमेटी के संयोजक सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह, सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद, अधिवक्ता मनोज सिंह शामिल थे. उन लोगों ने भैरवा तालाब का निरीक्षण कर देखा कि पानी में मछली का जाल लगा हुआ है. एक सदस्य ने बताया कि आशंका है कि वहां गलत तरीके से विवि को अंधेरे में रखकर मछली पालन कर मोटी कमाई की जा रही है, लेकिन विवि को राजस्व नहीं दिया जा रहा है. निरीक्षण में शामिल सदस्यों ने आपत्ति दर्ज करायी है. कहा कि इसकी रिपोर्ट कुलपति को करेंगे. भैरवा तालाब की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराया जायेगा.
चार कॉलेजों का किया जायेगा स्थल निरीक्षण
बैठक में चार कॉलेजों के जमीन पर किये अतिक्रमण मामले को लेकर भी सदस्यों ने बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि उन कॉलेजों का स्थल निरीक्षण किया जायेगा. इसकी रिपोर्ट तैयार कर अगली बैठक एसएम कॉलेज में किये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही अमीन के माध्यम से पता किया जाएगा कि कॉलेज की वर्तमान में कितनी जमीन है. सदस्यों ने कहा कि कॉलेज ने जो रसीद कटाई है. वह अपडेट 49 एकड़ जमीन की है. इसके अलावा जो भी भूमि है, उसे लेकर कानून का सहारा लेकर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. इसमें पीबीएस कॉलेज, एसएसवी कॉलेज व ओल्ड बीएन कॉलेज की जमीन मामले भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

