भागलपुर
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में शनिवार को उनके आवासीय कार्यालय में भवन कमेटी की बैठक हुई्. इसमें भैरवा तालाब का मुद्दा छाया रहा. बैठक में 30 एजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया. कमेटी ने सर्वसम्मति से सभी एजेंडा को मंजूरी प्रदान कर दी है. बैठक में भवन कमेटी के सदस्य मुजफ्फर अहमद ने विवि के भैरवा तालाब का मुद्दा उठाया. कहा कि पांच वर्षों से भैरवा तालाब से टीएमबीयू को राजस्व का आर्थिक नुकसान हो रहा है. जबकि विवि को पहले 65 लाख राजस्व का फायदा होता रहा है. सदन को बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत भैरवा तालाब में प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, जो बंद हो चुका है. अब कोई काम नहीं हो पा रहा है. प्रशासन मामले को लेकर कमेटी बनाये जो स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पदाधिकारी से बात करे, नहीं तो प्रोजेक्ट का काम रोके. विवि व स्मार्ट सिटी के बीच हुए समझौता का एग्रीमेंट तक की कॉपी विवि में नहीं है. यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से विवि को क्या लाभ होगा. जब से प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, उस क्षेत्र का जल स्तर नीचे चला गया है. बैठक में रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, डॉ रूबी कुमारी, एफओ, विवि इंजीनियर आदि मौजूद थे.
काम नहीं करने वाले संवेदक को काली सूची में डाले
सदस्य मुजफ्फर अहमद ने विवि में काम नहीं होने पर संवेदक के प्रति नाराजगी जतायी है. कहा कि जो संवेदक से एग्रीमेंट हुआ था और काम नहीं कर रहे है, तो ऐसे संवेदक को काली सूची में डाला जाये. उनसे काम वापस लिया जाये. नये संवेदक को काम दिया जाये.
कॉलेजों व पीजी विभाग में नये भवन व मरम्मत पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये
बैठक में 30 एजेंडा में पीजी विभाग, वीसी आवास व कॉलेजों में नये भवन व मरम्मत कार्य पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे. इसे लेकर कमेटी ने सहमति प्रदान कर दी है. इसमें पीजी आइआरपीएम विभाग, विवि के परीक्षा विभाग, पीजी अर्थशास्त्र विभाग, पीजी संगीत विभाग, मैथिली विभाग, पीजी कॉमर्स विभाग, स्टेडियम, डीओ के सरकारी आवास, आवासीय कार्यालय, गेस्ट हाउस, नया स्टोर रूम, चारदीवारी शिक्षक, हॉस्टल 24 परगना, महिला हॉस्टल सबौर कॉलेज, खेल मैदान एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज स्टेडियम, टीएनबी कॉलेज चारदीवारी, पीजी मनोविज्ञान विभाग, पीजी जूलॉजी विभाग, बीएन कॉलेज, जीबी कॉलेज नवगछिया, जेपी कॉलेज नारायणपुर में नया काम सहित मरम्मत कार्य होना है. इसे लेकर राशि की भी मंजूरी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है