भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने टीएमबीयू को एनएसएस संचालन के लिए बिहार-झारखंड का नोडल विश्वविद्यालय बनाया है. साथ ही विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार को भी नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इस आशय का पत्र एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने विवि को भेजा है. डॉ राहुल कुमार ने बताया कि टीएमबीयू नोडल विवि के तहत प्रधानमंत्री द्वारा संचालित कई योजना को बढ़ावा देने के लिए आइईसी सामग्री के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. बिहार और झारखंड के करीब 40 विश्वविद्यालयों में भागीदारों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आइईसी सामग्री के प्रभावी वितरण और उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

