भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में चार दिनों से चल रहे राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक बैडमिंटन अंडर-14, 17 व 19 प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. अंतिम दिन बुधवार को फाइनल मैच अलग-अलग वर्गों में खेला गया. अंडर-14 डबल्स के फाइनल में तिरहुत प्रमंडल के प्रांजल वीर एवं फैजल इकबाल की जोड़ी ने भागलपुर प्रमंडल के ऋषभ सिंह और रोनित सिंह की जोड़ी को 21-12 व 21-19 से पराजित कर चैंपियन बनी. अंडर-17 सिंगल्स वर्ग में मुंगेर प्रमंडल के असदुल्ला ने मुंगेर प्रमंडल के ही पराग सिंह को सीधे सेट में 21-18 व 21-16 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं, अंडर-17 डबल्स में तिरहुत के काव्य कश्यप एवं रहमते आलम की जोड़ी ने पटना प्रमंडल के निहार कुमार एवं अंकित कुमार की जोड़ी को 21-13 व 21-17 से पराजित कर विजेता बनी. अंडर-19 सिंगल्स में तिरहुत के गणनगुंज ने पटना प्रमंडल के प्रत्यूष कुमार को 21-12-15-21-21-18 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. अंडर-19 डबल्स में पटना प्रमंडल के प्रत्यूष कुमार एवं प्रिंस की जोड़ी ने तिरहुत प्रमंडल के आयुष राज एवं गणनगुंज की जोड़ी को 21-12-21-15 से पराजित कर चैंपियन बनी. जबकि अंडर-14 सिंगल वर्ग में तिरहुत मंडल के प्रांजल वीर ने भागलपुर प्रमंडल के ऋषभ सिंह को पराजित कर विजेता बने. नगर आयुक्त कुमार शुभम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, बिहार बैडमिंटन संघ सचिव केएन जायसवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता सहित प्रत्येक आयु ग्रुप से पांच-पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी में मिथिलेश कुमार, राम कुमार सिंह, सूर्यकांत प्रताप, शेखर सुमन, अभिराज कुमार, संगम कुमार, आदित्य आर्या, रूपेश राज, राकेश कुमार, सुजीत कुमार आदि थे. मौके पर मोहम्मद नसर आलम, संजीव कुमार, चंद्र भूषण कुमार, वरुण कुमार, कामना कुमारी, राकेश कुमार, राकेश कुमार मंडल, विक्की कुमार, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, आमिर खान, सुनील कुमार शर्मा, मानस कुमार यादव, रविकांत रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

