थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत अंतर्गत मोतिचक में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. रामावतार साह की तीन वर्षीय बेटी दीपिका कुमारी छत पर लगे झूले पर झूल रही थी, तभी अचानक झूले की रस्सी टूट गई और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद परिजन रेफरल अस्पताल सुलतानगंज ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार बच्ची की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

