25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रेंज के तीन कांडों का सफल उद्भेदन करने वाली तीन टीमों को किया पुरस्कृत

र्वीय क्षेत्र भागलपुर रेंज के भागलपुर और बांका पुलिस जिला में विगत वर्ष 2024 में तीन अलग-अलग कांडों के सफल और त्वरित उद्भेदन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर पूर्वीय क्षेत्र भागलपुर रेंज के भागलपुर और बांका पुलिस जिला में विगत वर्ष 2024 में तीन अलग-अलग कांडों के सफल और त्वरित उद्भेदन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. मंगलवार को भागलपुर पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में रेंज आइजी विवेक कुमार ने भागलपुर सीनियर एसपी हृदयकांत, बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और भागलपुर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा की मौजूदगी में अलग-अलग कांडों के उद्भेदन करने वाली टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पुरस्कार राशि भी दी गयी.

सबौर थाना कांड संख्या 2/24 में 24 घंटे के भीतर मिली थी सफलता

सबौर थाना क्षेत्र के खनकित्ता गांव के पास कार सवार तातारपुर निवासी व्यवसायी संजय कुमार बाजोरिया से 31 दिसंबर 2023 की रात 11 लाख रुपये लूट हो गयी थी. मामले की जानकारी मिलते ही सबौर पुलिस ने तुरंत एफआइआर दर्ज किया. तत्कालीन सीनियर एसपी के निर्देश और एसपी सिटी की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्र भूषण कर रहे थे. टीम में सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल, डीआइयू के एसआइ सुशील राज, मधुसूदनपुर थाना के एसआइ धर्मेंद्र कुमार, डीआइयू शाखा के सिपाही बच्चन कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार और सिपाही सुनील कुमार शामिल किये गये थे. मामले में जांच कर 24 घंटे के अंदर लूटी गयी राशि की बरामदग कर कांड में संलिप्त छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.

बाराहाट थाना में अपहरण का हुआ था सफल उद्भेदन

बांका पुलिस जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी व्यवसायी अजय कुमार साह का अपराधियों ने विगत 28 जुलाई 2024 को फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. उक्त मामले में अपहृत की पत्नी अंजली कुमारी के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया, जिसमें बाराहाट सहित बौंसी और रजौन थाना की पुलिस टीम शामिल थी. पुलिस पदाधिकारियों ने मामले में अपहृत व्यक्ति को बरामद कर फिरौती के तौर पर ली गयी 25 लाख रुपये की राशि को भी बरामद किया था. टीम में बौंसी पुलिस अंचल निरीक्षक इंस्पेक्टर राज रतन, बौंसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, रजौन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रदीप कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष एसआइ दीपक पासवान, बाराहाट थाना के एसआइ राजू कुमार ठाकुर सहित डीआइयू टीम के सिपाही प्रशांत कुमार और सिपाही विमलेश कुमार को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कृत राशि देकर सम्मानित किया गया.

धनकुंड थाना के मामले में इन पदाधिकारियों काे किया सम्मानित

धनकुंड थाना में विगत वर्ष 2024 में दर्ज एक कांड के सफल उद्भेदन को लेकर बांका थाना के एसआइ मंटू कुमार, धनकुंड थाना के एसआइ अमन कुमार, एसआइ सुशील कुमार सिंह और एसआइ कमलेश कुमार सहनी को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel