ततारपुर चौक पर टोटो के पलट जाने से टोटो पर सवार तीन लड़कियां सड़क किनारे खौलते तेल की कड़ाही पर गिर गयी. घटना में तीनों लड़कियां झुलस गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में रसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खरहरा निवासी रूदलराम की पुत्री कोमल कुमारी, एकचारी के लक्ष्मीपुर बभनिया निवासी सिकरम सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी और एकचारी की ही रत्नमाला है. कोमल की स्थिति अत्यधिक गंभीर है, जबकि प्रिया के शरीर के कई हिस्से गर्म तेल से जल गये हैं. चिकित्सकों के अनुसार दोनों 50 फीसदी से अधिक जल गयी है. रत्नमाला के कान के पास गहरे जख्म हैं और वह भी आंशिक रूप से घायल हो गयी है. प्रिया ने बताया कि वह टीएनबी कॉलेज से स्नातक कर रही है और वह पहले सेमेस्टर में पढ़ती है. तीनों टोटो से सवार हो कर स्टेशन चौक आ रही थी. ततारपुर चौक पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टोटो असंतुलित होकर पलट गया. इस दौरान नमकीन की दुकान के आगे सड़क के किनारे कड़ाही में गर्म तेल था, जिसपर तीनों गिर गयी. सबसे आगे कोमल बैठी थी, इसलिए वह गंभीर रूप से जल गयी. घटना के बाद टोटो चालक मौके से फरार हो गया. वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोटो को जब्त कर लिया है. लड़कियों ने बताया कि ततारपुर चौक पर सड़क के किनारे ही चूल्हा जला कर कड़ाही चढ़ा दी जाती है. कोमल ने बताया कि सड़क किनारे कड़ाही में समोसे या अन्य चीज तलना बेहद खतरनाक है. एसपी और डीएम को इस पर ध्यान देना चाहिए.
कोमल को है चिंता, अब कैसे होमगार्ड की नौकरी ज्वाइन करेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

