18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ततारपुर चौक पर टोटो पलटने से खौलते तेल की कड़ाही पर गिरी तीन लड़कियां, स्थिति गंभीर

ततारपुर चौक पर टोटो के पलट जाने से टोटो पर सवार तीन लड़कियां सड़क किनारे खौलते तेल की कड़ाही पर गिर गयी

ततारपुर चौक पर टोटो के पलट जाने से टोटो पर सवार तीन लड़कियां सड़क किनारे खौलते तेल की कड़ाही पर गिर गयी. घटना में तीनों लड़कियां झुलस गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में रसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खरहरा निवासी रूदलराम की पुत्री कोमल कुमारी, एकचारी के लक्ष्मीपुर बभनिया निवासी सिकरम सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी और एकचारी की ही रत्नमाला है. कोमल की स्थिति अत्यधिक गंभीर है, जबकि प्रिया के शरीर के कई हिस्से गर्म तेल से जल गये हैं. चिकित्सकों के अनुसार दोनों 50 फीसदी से अधिक जल गयी है. रत्नमाला के कान के पास गहरे जख्म हैं और वह भी आंशिक रूप से घायल हो गयी है. प्रिया ने बताया कि वह टीएनबी कॉलेज से स्नातक कर रही है और वह पहले सेमेस्टर में पढ़ती है. तीनों टोटो से सवार हो कर स्टेशन चौक आ रही थी. ततारपुर चौक पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टोटो असंतुलित होकर पलट गया. इस दौरान नमकीन की दुकान के आगे सड़क के किनारे कड़ाही में गर्म तेल था, जिसपर तीनों गिर गयी. सबसे आगे कोमल बैठी थी, इसलिए वह गंभीर रूप से जल गयी. घटना के बाद टोटो चालक मौके से फरार हो गया. वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोटो को जब्त कर लिया है. लड़कियों ने बताया कि ततारपुर चौक पर सड़क के किनारे ही चूल्हा जला कर कड़ाही चढ़ा दी जाती है. कोमल ने बताया कि सड़क किनारे कड़ाही में समोसे या अन्य चीज तलना बेहद खतरनाक है. एसपी और डीएम को इस पर ध्यान देना चाहिए.

कोमल को है चिंता, अब कैसे होमगार्ड की नौकरी ज्वाइन करेगी

कोमल बुरी तरह से झुलस गयी है. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही है. कोमल के परिजनों ने बताया कि स्नातक में पढ़ायी करती है और होमगार्ड में उसका सेलेक्शन हो गया है. उसे वर्दी भी मिल चुकी है. तीन से चार दिन में वह ज्वाइन करने वाली थी. कोमल नौकरी को लेकर काफी उत्साहित थी. कोमल को दुख है कि अब वह समय से ज्वाइन नहीं कर पाएगी. वह कुछ बोल नहीं पा रही है, लेकिन लगातार उसके आंखों से आंसू चल रहे हैं. देर शाम अस्पताल में कोमल के सभी परिजन जुट गये थे.

मामले की जांच शुरू, होगी कार्रवाई

तातारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच पड़ताल की गयी है. घटना स्थल से टोटो को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है. पीड़ित के तरफ से लिखित आवेदन दिया जाएगा, उस आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों में दिखा आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क किनारे जलने वाला यह चूल्हा किसी की जान भी ले सकती है. इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. भागलपुर की सड़कों पर हैवी ट्रैफिक है, ऐसे में सड़क किनारे इस तरह का कार्य बिल्कुल अनुचित है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel