सबौर बीएयू में मिलेट उत्पादन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में 62 किसानों ने भाग लिया. विशेषज्ञों से नवीनतम तकनीक की जानकारी प्राप्त की. विशेषज्ञों ने मिलेट उत्पादन तकनीक प्रसंस्करण विधियों और मूल्य संवर्धन के विषय में किसानों को संबोधित किया. उन्हें बताया गया कि आधुनिक तकनीक का उपयोग करके मिलेट्स उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है और इसे लाभकारी व्यवसाय में बदला जा सकता है. बाजरा, ज्वार, राजी, कंगना, सवा, कुटकी, कोदो आदि की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस मौके पर निदेशक अनुसंधान डॉ अनिल कुमार सिंह ने किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किये. आठवीं तक के बच्चों को ससमय पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश भागलपुर. एक से आठवीं तक के बच्चों को ससमय पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिले के सभी डीईओ और डीपीओ को निर्देश जारी किया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय यादव ने पत्र जारी कर बताया कि सभी बीआरसी में 31 मार्च तक पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दी जाएगी. सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि सत्र प्रारंभ होने से पहले सभी विद्यालयों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण सुनिश्चित कराया जाय. मालूम हो कि जिले में लगभग चार लाख बच्चों को पाठ्य पुस्तक दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

