26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर के साथ तीन दिवसीय सेवा कार्यक्रम का समापन

दिगंबर जैन समाज की ओर से मुनिराज आचार्यश्री सौरभ सागर के 54वें अवतरण व परोपकार दिवस पर गुरुवार को मारवाड़ी टोला लेन स्थित श्री दिगंबर जैन वासुपूज्य जैन क्लिनिक में तीन दिवसीय सेवा कार्यक्रम का समापन हुआ.

दिगंबर जैन समाज की ओर से मुनिराज आचार्यश्री सौरभ सागर के 54वें अवतरण व परोपकार दिवस पर गुरुवार को मारवाड़ी टोला लेन स्थित श्री दिगंबर जैन वासुपूज्य जैन क्लिनिक में तीन दिवसीय सेवा कार्यक्रम का समापन हुआ. नि:शुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर, दवा वितरण आदि की सेवा दी गयी. अध्यक्ष विजय जैन, महामंत्री पदम जैन, मंत्री सुमंत पाटनी ने उद्घाटन किया. सज्जन विनायका एवं सूरज जैन ने भजन प्रस्तुत किया.

क्षेत्रीय मंत्री सुनील जैन एवं मंत्री प्रकाश बड़जात्या ने कहा पूज्य मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी का चातुर्मास भागलपुर चंपापुरी में 2013 में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ था. समाज के स्तंभ जय कुमार काला ने बताया कि उसे चातुर्मास में पूरे भारतवर्ष से उनके शिष्य भागलपुर आये थे. कार्यक्रम में सुनील छाबड़ा, सुमति देवी जैन, शशि जैन, संयोजक विशाल जैन, स्वरूप जैन, सुमित जैन, मनोज जैन, मंजू जैन, पुष्पा जैन, ज्योति जैन, शालिनी जैन आदि उपस्थित थे. महामंत्री पदम जैन ने बताया कि स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण, मधुमेह जांच, ब्लड प्रेशर जांच का 145 लोगों ने लाभ लिया.

स्मार्ट मीटर को सीएसपी से जोड़ने की तैयारी

जिले में स्मार्ट मीटर की समस्या के समाधान के लिए कॉमन सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) से जोड़ने की तैयारी है. सीएसपी संचालक उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर रिचार्ज व अन्य लाभ से अवगत कराएगा. भागलपुर प्रमंडल के 2170 सीएसपी संचालकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया है. स्मार्ट मीटर के सीनियर रेवेन्यू मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि भागलपुर के 1261 और बांका के 909 सीएसपी संचालकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. सभी सीएसपी सेंटर पर अब आपरेशन एंड मेंटेनेंस के टीम का नंबर उपलब्ध रहेगा. स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्या पर कॉल करने के बाद समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें