15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. तीन दिवसीय भारत योग यात्रा 19 से, तैयारी जोरों पर

इस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार को द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्याम कुंज में अध्यक्ष शरद सलारपुरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई.

स्वामी निरंजनानंद सरस्वती का होगा आगमन

इस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार को द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्याम कुंज में अध्यक्ष शरद सलारपुरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 19 से 21 सितंबर तक श्याम कुंज मंगल उत्सव परिसर में होने वाली भारत योग यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी. अध्यक्ष श्री सलारपुरिया ने कहा कि पास सिस्टम केवल योगाभ्यास में रहेगा. सत्संग-प्रवचन में हर लोगों को प्रवेश की सुविधा होगी.

उन्होंने बताया कि बिहार योग विद्यालय विश्व योगपीठ मुंगेर के तत्वावधान में भागलपुर में स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के सानिध्य एवं दिव्य मार्गदर्शन में तीन दिवसीय योग सत्र, सत्संग, युग प्रशिक्षण का भव्य आयोजन होगा. यह आयोजन पूर्णतया निशुल्क रखा गया है.

महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने आयोजन की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी बैठक में दी. उन्होंने बताया कि 19 सितंबर शुक्रवार संध्या 4:30 बजे से 6:30 तक उद्घाटन सत्र होगा एवं दिनांक 20 व 21 सितंबर शनिवार एवं रविवार प्रातः 6:30 से 8:30 तक योगाभ्यास एवं संध्या 4:30 बजे से 6:30 तक सत्संग सत्र होगा. सम्मानित सदस्य रामगोपाल पोद्दार ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु आपके समय की तीन दिनों के लिए जरूरत होगी. सभा में उपस्थित लोगों में से सभी लोगों ने कार्यकर्ता के रूप में अपना पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया.

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि कार्यक्रम की सफलता के लिए 18 सितंबर को पुनः बैठक होगी. इसमें सभी के बीच कार्यक्रम से संबंधित कामों का बंटवारा कर दिया जायेगा. इस मौके पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीवकांत मिश्रा, पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी, प्रभात कुमार केजरीवाल, रामाधार सिंह, मनीष कुमार बचासिया, विनोद कुमार अग्रवाल, गोपाल कृष्ण डोकानिया, रमन शाह, विजय शंकर शाह, रोहण शाह, अनिल कड़ेल, अजीत जैन, राजेश बंका, सुनील बुधिया, आशीष कुमार सराफ, प्रदीप जैन, धीरज बाजोरिया, आनंद सिंघानिया, गोपाल खेत्रीवाल, अजीत कुमार जैन, अनिल कुमार खेतान, गौरव बंसल, आलोक अग्रवाल, निलेश कोठारीवाल, शिवेश दत्त मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel