सुलतानगंज.
थाना क्षेत्र के नासोपुर चौक पर 28 फरवरी को गंगापुर नासोपुर के रहने वाले बजरंगी राय को गोली मारकर जख्मी करने मामले में बजरंगी राय के फर्द बयान के आधार पर सुलतानगंज थाना में केस दर्ज करने के बाद कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर 02 प्राथमिकी अभियुक्त एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. घटना का कारण पूर्व का रंजिश बताया जा रहा है. मामले में घटना के 48 घंटा के अंतर्गत घटना में शामिल बंटी कुमार, शत्रुघ्न कुमार, दोनों गंगापुर नासोपुर एवं मनीष कुमार, अबजूगंज को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया की कांड के अभियुक्त पिंकी कुमारी,पटेल नगर एवं राजा कुमार तिलकपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.विभिन्न आरोप में नौ गिरफ्तार
सुलतानगंज.
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने विभिन्न आरोपों में नौ लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन के दिव्यांग बोगी में अनधिकृत सफर कर रहे चार,लगेज बोगी में अनधिकृत सफर कर रहे एक व चार अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी लोगों को पोस्ट से उचित पहचान पर पीआर बांड़ पर मुक्त करते निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है