– जोगसर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे बना रहे थे अपराध की योजना
संवाददाता, भागलपुर
जोगसर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे हत्या कर लूटपाट की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मौके से तीन अपराधियों के फरार हो जाने की सूचना है. गिरफ्तार आरोपियों में ततारपुर थाना क्षेत्र के रामसर निवासी भोला मंडल का पुत्र अनुज कुमार, ततारपुर के ही शहादत हुसैन लेन निवासी मुनवर अली का पुत्र मो तौसीफ उर्फ फूच्चू, इशाकचक के बरहपुरा निवासी मो करीम का पुत्र फुरकान है. तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. जबकि फरार तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संदर्भ में मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में थानाध्यक्ष के आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी है.पुलिस ने 11 सितंबर को रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस को देखते ही तीन आरोपी फरार हो गये. पुलिस का दावा है कि तीनों अपराधी ने अपने इकबालिया बयान में इस बात को स्वीकार किया कि वे लोग बभनपुरा के एक व्यक्ति की हत्या कर उसके साथ लूट पाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इशाकचक थाने में सभी छह अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

