23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: इस माह पुरानी किताबों से ही रिवीजन करेंगे स्टूडेंट्स

इस बार नये सत्र में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को तुरंत नयी किताबें नहीं मिलेंगी. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक पुरानी कक्षा की किताबों से रिवीजन कराया जाएगा.

– एक मई से मिलेगा नया सिलेबस

संवाददाता, भागलपुर

इस बार नये सत्र में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को तुरंत नयी किताबें नहीं मिलेंगी. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक पुरानी कक्षा की किताबों से रिवीजन कराया जाएगा. इसके बाद विद्यालयों में इंटरनल असेसमेंट होगा. डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रक्रिया बच्चों के बौद्धिक स्तर को परखने के लिए की जा रही है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 की नयी किताबें मई से वितरित की जाएंगी. इस साल जिले में 4.5 लाख बच्चों को किताबें मिलनी हैं. 70 फीसदी से अधिक किताबों का स्टॉक ब्लॉक रिसोर्स सेंटरों पर पहुंच चुका है. इसी महीने जिले के स्कूलों में चारदीवारी, भवन, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय और किचन शेड की स्थिति का सर्वे भी होगा. बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना इकाई अपूर्ण कार्यों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई करेगी.

इसी माह मिलेगी सत्र 2025-26 की पोशाक राशि

स्कूली बच्चों को अप्रैल माह में ही पोशाक राशि मिलेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने निर्देश जारी किया है. पिछले साल मार्च में राशि दी गयी थी, इस बार 15 दिनों के भीतर भुगतान होगा. अब बिना युनिफॉर्म स्कूल आना अनिवार्य रूप से प्रतिबंधित रहेगा. शिक्षक बच्चों को अनुशासन व ड्रेस कोड का पालन कराने के लिए निर्देश देंगे. इस बार स्कूल लाइब्रेरी में अधिक किताबें उपलब्ध करायी जाएंगी, ताकि छात्र उनका लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel