कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ संगीत कुमार ने बताया कि समाजशास्त्र परिषद का मुख्य सम्मेलन मारवाड़ी कॉलेज में होगा. जबकि शोध पद्धति पर कार्यशाला टीएनबी कॉलेज में होगा. कार्यक्रम में देशभर के समाजशास्त्री, शोधकर्ता व शिक्षाविद भाग लेंगे. बिहार की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिस्थिति से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे.
बताया कि इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य बिहार के बारे में प्रचलित भ्रांतियों को तोड़ना और उभरते हुए बिहार की उपलब्धियों को शैक्षणिक विमर्श के केंद्र में लाना है. कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों एवं विद्वानों को बिहार के सामाजिक परिवर्तन, शिक्षा, विकास और नवाचार के आयामों को समझने का मौका मिलेगा. बताया कि टीएनबी कॉलेज के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष निर्लेश कुमार आयोजन सचिव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

