ललमटिया पुलिस ने साहेबगंज बिंदटोली से लेपटॉप के साथ चोर को गिरफ्तार किया है. लैपटॉप चोरी की शिकायत गृहस्वामी अंकिता कुमारी ने अज्ञात के विरुद्ध बीते मंगलवार को दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान मंगलवार की देर रात साहेबगंज बिंदटोली निवासी जयकांत यादव को चोरी के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. वहीं ललमटिया पुलिस ने इलाके के पासी टोला से तस्कर अरुण चौधरी के घर से 39 लीटर देसी शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके पर ही अरुण को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने पासी टोला के ही समीप से तीन शराबी को भी गिरफ्तार किया है. ललमटिया थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि सभी आरोपित को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

