छठ पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बिजली विभाग ने एक नया पहल की है. गंगा घाटों पर लगे लोहे के पोल पर डाय-इलेक्ट्रिक पेंट से रंगाई का कार्य शुरू किया गया है. यह विशेष पेंट बिजली प्रवाह को इंसुलेट करता है, जिससे किसी तकनीकी फॉल्ट या शॉर्ट सर्किट की स्थिति में बिजली के झटके से सुरक्षा मिल सकेगी. कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि डाय-इलेक्ट्रिक पेंट की लाइफ लंबी होती है, जिससे बार-बार पॉलीथिन शीट बांधने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यह कदम न केवल सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है. यह पहल फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तिलकामांझी और नया बाजार घाट पर लागू की गयी है. सफलता के बाद इसे अन्य घाटों पर भी लागू किया जायेगा. विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह कार्य उनके निर्देश और तकनीकी पर्यवेक्षण में कराया जा रहा है, ताकि छठ पूजा के दौरान सभी घाटों पर सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

