प्रतिनिधि, गोपालपुर
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की प्रदेश कोर कमेटी की अहम बैठक में नवगछिया को पूर्ण जिला घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. करणी सेना के प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह ने प्रदेश कोर कमेटी की बैठक के बाद आज प्रेसवार्ता में कहा कि नवगछिया क्षेत्र की जनता लंबे समय से इसे पूर्ण जिला बनाने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. महासचिव ने कहा, “अगर सरकार जल्द ही पूर्ण जिला घोषित नहीं करती है तो करणी सेना चरणबद्ध तरीके से व्यापक आंदोलन करेगी. करणी सेना ने सभी संगठनों को इस मुहिम में शामिल हो सहयोग करने की अपील की है.संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर मागों की अनदेखी की गयी, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एक सामाजिक संगठन है जो विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर सक्रिय रहता है. बैठक में रजनीश सिंह- प्रदेश महासचिव, नीरज सिंह- प्रदेश सचिव, अनुरोध सिंह- प्रदेश कार्यालय प्रभारी, राहुल कुमार, पीयूष सिंह, प्रभाकर जी, रणधीर सिंह सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी देखी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

