7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. डिग्री नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने परीक्षा विभाग के बाहर किया हंगामा

टीएमबीयू में परीक्षा विभाग के बाहर छात्र-छात्राओं ने सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर हंगामा किया. कुछ देर के लिए डिग्री वितरण के कार्य को बाधित कर दिया

टीएमबीयू में परीक्षा विभाग के बाहर छात्र-छात्राओं ने सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर हंगामा किया. कुछ देर के लिए डिग्री वितरण के कार्य को बाधित कर दिया. मामला बिगड़ता देख परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ गौतम कुमार को समझाने के लिए भेजा. विद्यार्थियों से बात की, लेकिन सर्टिफिकेट लेने के अलावा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इस बाबत छात्र-छात्राएं और आक्रोशित हो गये. सहायक परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर दिया. किसी तरह विद्यार्थियों को समझा बुझा कर परीक्षा भवन पहुंचे. दूसरी तरफ कुछ विद्यार्थियों का आपस में काउंटर खोलने व बंद करने को लेकर विवाद हो गया. किसी तरह मामला को शांत कराया गया. विवि में हंगामा की सूचना मिलने पर विवि थाना के अध्यक्ष बलबीर विलक्षण ने गश्ती टीम को मौके पर भेजा. मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने सहायक परीक्षा नियंत्रक से पूरी जानकारी ली. पुलिस व परीक्षा विभाग के अधिकारी फिर से छात्र-छात्राओं से बात करने पहुंचे. विद्यार्थियों से कहा कि डिग्री वितरण का कार्य बाधित नहीं करे. जिन्हें डिग्री नहीं मिली है, ऐसे विद्यार्थी प्रोविजनल लेकर प्रतियोगी परीक्षा का फार्म भर सकते हैं. कुलपति का हस्ताक्षर होते ही उन्हें डिग्री उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, छात्र-छात्राओं का आरोप है कि एक कर्मचारी ने उन लोगों से दुर्व्यवहार किया. विद्यार्थियों ने बताया कि उन लोगों को शनिवार को ही बताया गया था कि डिग्री रविवार को मिलेगी, लेकिन परीक्षा विभाग से बताया गया कि प्रभारी कुलपति का हस्ताक्षर नहीं होने पर नहीं दिया जा सकेगा. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि डिग्री पर हस्ताक्षर कराने के लिए प्रभारी कुलपति को भेजा गया है. विद्यार्थियों को एक नवंबर को उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel