= अवैध मिट्टी कटाई का कारोबार लतामबाड़ी के समीप धड़ल्ले से फलफूल रहा है
प्रतिनिधि, बिहपुर
जिस नन्हकार-नरकटिया जमींदारी बांध को गंगा कटाव से बचाव के लिए सरकार अब तक करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है, उसी बांध को मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा लतामबाड़ी के समीप सात फीट से अधिक गहरा काट कर रास्ता बना मिट्टी के खनन का अवैध कारोबार किया जा रहा है. ऊंचे रसूख के इन खनन माफियाओं को न तो बांध काटने से बाढ़ से होने वाली तबाही की परवाह है और न हीं किसी भी विभाग के कार्रवाई का भय है. बांध के एक तरफ गंगा किनारे हज़ारों एकड़ में हर तरह की खेती एवं पशुपालन का कारोबार होता है. जबकि बांध के दूसरी तरफ घनी आबादी वाला क्षेत्र है.इस बांध के बचाव के लिए 2015 से 2025 के बीच लगभग 15 करोड़ से अधिक खर्च किये जा चुके हैं. एक ओर जहां इस बांध के बचाव को लेकर आवाम गंगा के समीप आने के पूर्व मरम्मत को लेकर आवाज उठा रहे हैं, तो दूसरी तरफ बांध को मिट्टी खनन माफिया क्षति पहुंचा रहा है. इस संबंध में नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा कि बिहपुर सीओ व थानाध्यक्ष से जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है