बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए पर रह रहे एसबीआई मेन ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के घर चोरी की घटना हुई है. मामले को लेकर बांका जिले के पथड्डा गांव निवासी पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में एसबीआई मेन ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरारी स्थित अमरनाथ लाल के घर में विगत कुछ वर्षों से किराए पर रह रहे हैं. छठ पूजा की छुट्टी में बाहर गए थे. 29 अक्तूबर को वापस आने पर देखा की घर का सारा समान बिखरा पड़ा है. अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर इन्वर्टर की बैटरी व अन्य सामान की चोरी की है. उन्होंने बरारी थाने में आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

