नाथनगरः नाथनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर भीठ में बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित शीशम कुमारी ने बताया कि वह बुधवार को दोपहर में बाजार गई थी. लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. बताया कि उनके ट्रॉली बैग में रखा जेवर का बैग गायब है. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. महिला ने मामले की शिकायत नाथनगर थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस का कहना है अभी तक व्यवसायी का कुछ अता पता नहीं चल पाया है. मोबाइल दो बार ऑन हुआ, फिर ऑफ हो गया. टिंकू साह के भाई गुड्डू ने पुलिस को बताया था कि रोजाना की तरह भाई सोमवार को दोपहर करीब एक बजे बाइक से दाल का बकाया पैसा वसूली के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे. मोबाइल कॉल करने पर उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा है. खोजबीन के दौरान पता चला कि वह सबसे पहले अलीगंज स्थित व्यापारी मनीष डीलर ने जानकारी दी कि टिंकू करीब दो बजे उनके पास आए थे और उन्होंने उन्हें केनरा बैंक का एक लाख रुपए का चेक भी दिया था.
इसके बाद मनीष की सूचना पर गुड्डू साह ने व्यापारी स्वर्गीय राजीव के कारोबार को संभालने वाले बिपिन से संपर्क किया. बिपीन ने बताया कि टिंकू लगभग तीन बजे उनके यहां भी आए थे, इसके बाद वह चले गये. परिजन बिपिन के घर पिस्ता चौक भी पहुंचे, लेकिन वहां से आगे की कोई जानकारी नहीं मिल सकी. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि दाल व्यवसायी की सघन खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

