विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबगंज में बीती रात किराना दुकानदार के घर चाेरी की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर से करीब दो लाख रुपये नकद, डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी कर ली. उक्त मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी किराना दुकानदार प्रेम कुमार ने गुरुवार को विश्वविद्यालय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामले को लेकर पीड़ित प्रेम कुमार ने बताया कि वह बुधवार को अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित जमुई गए हुए थे. घर में कोई नहीं था. गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर प्रेम कुमार आनन-फानन में घर पहुंचकर पहुंचा तो देखा कि घर का सारा समान बिखरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. थाना प्रभारी बलवीर विलक्षण ने बताया कि चाेरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच घटना की जांच की. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को अहम सुराग मिले है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दो चोर दिखाई दे रहे हैं, इसी आधार पर पुलिस चोरों की पहचान में जुट गयी है. वहीं स्थानीय लोगों ने इलाके में गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

