17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मौखिक आश्वासन पर कर्मियों ने स्थगित किया धरना

मुस्लिम इंटर कॉलेज के कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार से होने वाले अनिश्चितकालीन धरना को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है

मुस्लिम इंटर कॉलेज के कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार से होने वाले अनिश्चितकालीन धरना को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. कर्मियों ने कहा कि मामले को लेकर मुस्लिम एजुकेशन कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता हुई. कमेटी के मौखिक आश्वासन पर चार अक्तूबर तक धरना स्थगित रखा गया है. मांग इस अवधि में पूरा नहीं होती है, तो चार अक्तूबर के बाद से धरना शुरू किया जायेगा.

कॉलेज के कर्मियों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से दो सत्र से नामांकन की प्रक्रिया बंद है. ऐसे में वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस बाबत 15 सितंबर को मुस्लिम एजुकेशन कमेटी के पदाधिकारी व कॉलेज कर्मियों के बीच वेतन भुगतान को लेकर वार्ता हुई. कमेटी ने आश्वासन दिया कि मांगों पर विचार किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त को भी दी गयी है. वार्ता के क्रम में कमेटी के पदाधिकारी डॉ मजहर अख्तर शकील, सैयद अफजल हुसैन, प्रो फारूक अली, आरिफ अली, इंटर कॉलेज के सचिव बर्दी खान, जावेद खान, मुस्लिम डिग्री कॉलेज के सचिव मोकर्रम अली खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel