बाल भारती विद्यालय में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह की विशेष असेंबली में बच्चों को वंदे मातरम् के इतिहास, बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा इसकी रचना और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी प्रेरक भूमिका के बारे में अवगत कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने प्रेरक संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् हमारे स्वाभिमान, संस्कृति और देशभक्ति की धड़कन है. हर भारतीय के लिए यह गर्व का भाव है. प्रशासक डीपी सिंह ने कहा कि एनसीसी के द्वारा वंदे मातरम् के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर 23 बिहार बटालियन के पीआई नरेश चंद्रा, विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
वहीं जीबी कॉलेज नवगछिया में डॉ सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों, छात्रों, एनसीसी के कैडेटों के द्वारा वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया. मौके पर प्रो शिव शंकर मंडल, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ मो मोसर्रत हुसैन, डॉ उषा शर्मा, डॉ अर्शदुज़्ज़मान, डॉ अनिल कुमार, डॉ मंजू कुमारी, डॉ सुनील कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ भावना वर्मा, प्रधान सहायक मो रिजवान अली, चेतन कुमार, शंकर मंडल, सुबोध दास, अब्दुल रज्जाक, गुलो हरिजन, छात्र सूरज, सचिन, मयंक, प्रिंस, टोनी, प्रतिमा आदि मौजूद रहे. सामूहिक गायन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान सूरज कुमार और संतोष कुमार को, द्वितीय स्थान खुशी, प्रतिमा और माधुरी को, तृतीय स्थान टोनी और ज्योति को प्राप्त हुआ. पोस्टर प्रतियोगिता में जज की भूमिका में डॉ फिरोज अहमद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी और डॉ मो अर्शदुज्जमा रहे. सभी विजेताओं को प्राचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
विजेता प्रतिभागी को किया सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

