लोकभवन व राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग सत्र नियमित करने को लेकर लगातार टीएमबीयू सहित सूबे के विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किया है. इस संबंध में विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा गया है. दूसरी तरफ टीएमबीयू को एक साल के बाद एमएड में नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. जबकि वर्ष 2025 का अंतिम माह चल रहा है. दरअसल, एमएड सत्र 2024-26 का नामांकन वर्ष 2024 में ही होना था, लेकिन विवि ने एक साल बीत जाने के बाद एमएड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की है. इस बाबत एक से पांच दिसंबर तक विवि के छात्र सेवा केंद्र के काउंटर से नामांकन के लिए आवेदन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके बाद टेस्ट परीक्षा होगी. फिर नामांकन की प्रक्रिया होगी. वहीं, सत्र 2025-27 भी जारी है. इस सत्र में एमएड में नामांकन होना है. इसकी प्रक्रिया भी विवि शुरू नहीं हो सकी है. ऐसे में विवि प्रशासन के क्रियाकलाप पर सवाल उठने लगा है. विद्यार्थियों ने कहा, सत्र लेट होने से होगी परेशानी
छात्र सेवा केंद्र पर नामांकन लेने के लिए आवेदन लेने से आये विद्यार्थी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सत्र एक साल विलंब चल रहा है. ऐसे में नामांकन लेने के बाद भी विद्यार्थियों को ही परेशानी झेलनी पड़ेगी. कहा कि सत्र को नियमित करने के लिए परीक्षा जल्द ली जायेगी. ऐसे में क्लास करने का मौका भी कम मिलेगा. विवि की स्थिति है कि नामांकन के बाद परीक्षा की ही तिथि जारी करेगा. उधर, एबीवीपी के छात्र नेता आशुतोष तोमर ने कहा कि एमएड में समय से नामांकन की प्रक्रिया नहीं होना कहीं न कहीं विवि प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में विवि प्रशासन को गंभीरता से काम करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

