10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सामाजिक व राजनीतिक मजबूती के लिए रजक समाज को एकजुट होने की जरूरत

अखिल भारतीय धोबी महासमाज के तत्वावधान में रविवार को तिलकामांझी के एक विवाह भवन में संत गाडगे की जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया

भागलपुर

अखिल भारतीय धोबी महासमाज के तत्वावधान में रविवार को तिलकामांझी के एक विवाह भवन में संत गाडगे की जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने की. मंच संचालन प्रदेश के महासचिव सुभाष प्रसाद रजक एवं जिला महासचिव दिलीप कुमार रजक ने किया. पूर्व जिला परिषद सदस्य उमाशंकर रजक एवं हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सह अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रजक ने कहा कि समाज को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है, ताकि सामाजिक व राजनीतिक मजबूती मिल सके.

कहा कि आज धोबी समाज का बिहार विधानसभा में एक भी सदस्य ना होना दु:खद है. इससे पहले उद्घाटन मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद सदस्य उमाशंकर रजक ने किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत्ति आरक्षित अधीक्षक विष्णु रजक, मुक्त अतिथि डॉ सागर रजक, वशिष्ठ अतिथि गोपाल रजक एवं वार्ड 31 के पार्षद कुसुमा देवी थी. सम्मानित अतिथि अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर रजक, प्रदेश अध्यक्षा पूर्व मुखिया साधना देवी, प्रदेश महासचिव राजेश दास उपस्थित थे. दो शिक्षक श्रवण रजक व दिलीप कुमार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. जिला के महामंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपने समाज के लिए काम करेंगे. मुख्य वक्ता विष्णु रजक ने राष्ट्र संत स्वच्छता के जननायक संत गाडगे बाबा के जीवनी पर प्रकाश डाला. सियाराम रजक अरुण रजक, गोपाल रजक, सुनील रजक, सोनू रजक, कमल रजक, विजय कुमार रजक, राजेश कुमार रजक, उमेश रजक, संजय कुमार रजक, उमेश रजक, प्रो अवधेश रजक, अरविंद रजक, रेणु देवी, सच्चिदानंद रजक, लता देवी, पूजा देवी, चांदनी कुमारी, दुर्गा रजक, अंकित रजक, अनुज रजक, खंतर रजक, स्नेहा प्रियदर्शी, मुकेश रजक, मधु रजक, कुंती देवी, रूबी कुमारी, पूनम देवी, चंदा देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, गीत देवी, माला देवी, विभीषण रजक, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel