मोतिहारी में आयोजित बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में भागलपुर प्रमंडल के खिलाड़ियों ने गोल्ड सहित छह मेडल जीत का नाम रोशन किया है. विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय विद्यालय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं.
तलवारबाजी संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि अंडर-17 में बालिका टीम उपविजेता बनी. जबकि अंडर-14 वर्ग में ईपी इवेंट में बांका की सुबाला ने स्वर्ण पदक जीता है. फॉयल इवेंट में कार्मेल स्कूल की शिवांगी ने कांस्या पदक जीता है. अंडर-17 वर्ग के सबेरे इवेंट में भागलपुर ब्यूटी कुमारी ने रजत, कार्मेल स्कूल की नाफिया हयात ने कांस्य, अंडर-19 वर्ग में कार्मेल स्कूल की सबेरे इवेंट में आर्शी आनंद ने रजत व न्यू होराइजन की श्रुति प्रिया ने कांस्या पदक जीता है. बताया कि इसके अलावा आद्या, आरोही घोष, शुभांगी, आरोही सिन्हा, पलक, अनुषा, लायबा, स्तुति, शगुन, अश्लेषा आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
उधर, बालिका वर्ग में भागलपुर प्रमंडल की टीम को उपविजेता बनने पर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार व कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर आशा ने सम्मानित किया. संघ के अध्यक्ष डॉ तपन घोष, उपाध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार सहित अन्य पदाधिकारियों, मारवाड़ी व्यायामशाला के सचिव नंदू पोद्दार व आशीष सर्राफ ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

