7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: टाउन हॉल में होगा आठ सितंबर को कोर्ट मार्शल नाटक का मंचन

टाउन हॉल में होगा आठ सितंबर को कोर्ट मार्शल नाटक का मंचन

संवाददाता, भागलपुर

सांस्कृतिक संस्था आलय भागलपुर दर्शकों के लिए एक बार फिर चर्चित नाटक कोर्ट मार्शल का मंचन करने जा रही है. यह प्रस्तुति आगामी आठ सितंबर को टाउन हॉल में होगी. निर्देशक डॉ चैतन्य ने बताया कि नाटक सभी दर्शकों के लिए निःशुल्क होगा. इस बार कोर्ट मार्शल की डिजाइन में खास बदलाव किये गये हैं. पात्रों की संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है और दृश्यबंध पहले से अधिक प्रभावी होंगे. अब तक भागलपुर में इस नाटक की छह प्रस्तुतियां हो चुकी हैं. इसके अलावा पटना, पूर्णिया और बरियारपुर समेत अन्य जगहों पर भी यह नाटक प्रदर्शित किया जा चुका है. कथ्य, शिल्प, शैली, अभिनय और संगीत की वजह से यह नाटक बार-बार देखने योग्य माना जाता है. आलय ने कोर्ट मार्शल की पहली और दूसरी प्रस्तुति स्थानीय कला केंद्र में की थी. उस समय स्त्री, स्त्री-2 और बाला जैसी फिल्मों के निर्देशक अमर कौशिक भी दर्शक के रूप में मौजूद थे.

स्वदेश दीपक लिखित कोर्ट मार्शल पूरे देश में चर्चित है

तत्कालीन राज्यसभा सदस्य कहकशां प्रवीण, डीआईजी विकास वैभव और एसएसपी मनोज कुमार जैसे गणमान्य लोगों ने भी इस नाटक के कई प्रदर्शन देखे हैं. स्वदेश दीपक लिखित कोर्ट मार्शल पूरे देश में चर्चित है और विभिन्न कलाकार इसके हिस्सा बनने के लिए उत्सुक रहते हैं. अब तक इस नाटक में डॉ चैतन्य प्रकाश, शशिकांत, ब्रजकिशोर विक्रम, राहुल कुमार झा, रंजीत मिश्रा, विनय यादव, आशीष कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार आदि कई कलाकार भूमिकाएं निभा चुके हैं.इस बार पुराने कलाकारों में डॉ चैतन्य, शशिकांत, रंजीत मिश्रा, राहुल कुमार झा, ब्रजकिशोर विक्रम, आशीष कुमार, अपूर्व गौरव, सलमान अनवर और सूरज कुमार अपनी भूमिकाएं दोहरायेंगे. वहीं, नये कलाकारों में मनोज मीत, आलोक यादव, शीतलम कुमार, शिवम कुमार और खुशी सिंह मंच पर नजर आएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel