21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. दिव्यांगजनों को प्रेरणा देने की जरूरत

दिव्यांगता के प्रति समाज में जागरूकता व समरसता बढ़ाने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला स्कूल परिसर में विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया

दिव्यांगता के प्रति समाज में जागरूकता व समरसता बढ़ाने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला स्कूल परिसर में विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विशेष रूप प्रोत्साहित करने के लिए खेल कूद और शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयां मिलीं. इसमें कक्षा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीओ (स्थापना) सह प्रभारी डीइओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता विनय कुमार सुमन डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी द्वारा किया गया. वहीं इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सबौर की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं झिझिया नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया. अपने संबोधन में डीपीओ बबीता कुमारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं और उनमें सफलता की असीम संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें प्रेरणा देने की आवश्यकता है. वहीं खेलकूद में जलेबी दौड़ बालक में प्रथम उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर मोहम्मद शाहनवाज, बालिका में मध्य विद्यालय नूरपुर की खुशी कुमारी प्रथम, ब्रेल लेखन में कुछ माध्यमिक विद्यालय अलालपुर के दिलखुश कुमार प्रथम, श्रवण बाधित बालिका वर्ग के 100 मीटर के दौड़ में उच्च विद्यालय कलगीगंज की तेतरी कुमारी प्रथम, बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोती टोला के गुरु शरण कुमार प्रथम, चित्रांकन प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय खैरहिया के गोल्डन कुमार प्रथम, संगीत में बालिका वर्ग में सुप्रिया कुमारी उच्च विद्यालय नारायणपुर की प्रथम व बालक वर्ग में शिवांश कुमार प्राथमिक विद्यालय दियो सेशन के प्रथम रहे. इसके अलावा सभी वर्ग में द्वितीय तृतीय को भी पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel