– स्थाई समिति सदस्यों, महादलित परिसंघ के पदाधिकारियों, कर्मचारियों सहित सफाई कर्मियों ने की मदद
वरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम प्रशासन की ओर से बुधवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को निगम कार्यालय के मध्य स्थित पीपल वृक्ष के नीचे से हटा कर सुरक्षित स्थान शेड में रखवाया गया. इसमें नगर निगम भागलपुर के स्थाई समिति सदस्यों, महादलित परिसंघ के पदाधिकारियों, नगर निगम कर्मचारियों सहित सफाईकर्मियों ने मदद की. नगर आयुक्त शुभम कुमार के निर्देश पर निगम कार्यालय परिसर स्थित शेड में इसे रखा गया, ताकि प्रतिमा को सुरक्षित किया जा सके. साथ ही आश्वस्त किया गया कि बहुत जल्द ही प्रतिमा के स्थान का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. इससे आमलोग सुविधापूर्वक दर्शन कर सकेंगे.महादलित परिसंघ के अध्यक्ष मुकेश हरि ने बताया कि नगर आयुक्त के हस्तक्षेप एवं आपसी सहमति से यह कार्य संभव हो सका. महापौर डॉ बसुंधरा लाल, स्थाई समिति सदस्य संजय सिन्हा, पार्षद पंकज गुप्ता समेत अन्य पार्षदों की ओर से सामान्य बोर्ड एवं स्थाई समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को महत्वपूर्ण ढंग से पारित कराया था. इससे यह संभव हो पाया. मौके पर महादलित परिसंघ के अध्यक्ष मुकेश हरि, उपाध्यक्ष लड्डू हरि, सामाजिक कार्यकर्ता अभिलाष यादव, कार्यालय अधीक्षक रेहान अहमद, जयप्रकाश यादव, विकास हरि, संजय सिन्हा, पंकज गुप्ता, राजेश हरि, गणपत राम, चंदन झा, प्रेम यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

