दुर्गापूजा को देखते हुए नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शहर की मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया. निगम की टीम ने तिलकामांझी से अभियान की शुरुआत की. यहां से सड़कों को खाली कराते हुए मनाली चौक और फिर आदमपुर चौक तक कार्रवाई की. इसके बाद नयाबाजार, सराय, साहेबगंज और चंपानगर के विषहरी स्थान चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में भी सख्ती बरती. अभियान के दौरान निगम की टीम ने सड़क किनारे ठेला व खोमचा लगाने वालों को हटाया. साथ ही ऐसे दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी, जिन्होंने अपना सामान सड़क तक फैला रखा था. उनका समान दुकान के अंदर कराया गया और स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आगे किसी भी हालत में सड़क तक सामान नहीं फैलाया जाये. निगम अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही से जाम लगता है.
10 लोगों पर जुर्माना, 5400 रुपये वसूले
अभियान के दौरान नियमों की अनदेखी करने पर 10 लोगों से कुल 5400 रुपये का जुर्माना वसूला गया. निगम की अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि यह कार्रवाई त्योहार के समय व्यवस्थित और सुचारु व्यवस्था रखने के लिए की जा रही है. उन्होंने अपील किया कि दुकानदार और ठेला-खोमचा लगाने वाले यह ध्यान रखेंगे कि उनके कारण सड़क पर रास्ता बाधित न हो. अन्यथा, आगे भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

