12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ग्रामसभा में डीलरों की मनमानी का छाया मामला

सन्हौला प्रखंड की तैलोधा पंचायत स्थित तैलोधा दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को ग्रामआम पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी

सन्हौला प्रखंड की तैलोधा पंचायत स्थित तैलोधा दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को ग्रामआम पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं और विकास संबंधित सुझावों को खुले तौर पर रखा. जलनिकासी, सड़क मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी वार्ड सदस्यों ने अपने क्षेत्र की लंबित एवं नई योजनाओं को अंकित कराया. उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान की. इस दौरान लिए गये फैसले के अनुसार मंजूर योजनाओं को जल्द ही कार्यरूप दिया जाएगा, जिससे पंचायत क्षेत्र में विकास की गति और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सरपंच विजय मंडल ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि कई पीडीएस दुकानदार कार्डधारियों को अनाज कम दे रहें हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पंचायत के शिव कुमार साह ने भी कहा कि पीडीएस दुकानदारों के द्वारा आधा किलो अनाज कम दिया जा रहा है. डीलरों को समझाया था फिर भी बात नहीं मान रहे हैं, इसलिए इसकी शिकायत भागलपुर जिला पदाधिकारी से करेगें. इस दौरान पंचायत सचिव सोमनाथ उरांव, रोजगार सेवक सुबोध दास, प्रधानमंत्री आवास सहायक राजीव कुमार, कार्यकलाप सहायक ओम जी गुप्ता, विकास मित्र जीषमा कुमारी, मुरलीधर दुबे, पंकज मिश्रा. अश्विनी मिश्रा आदि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel